बहुत लोग मुझे पुरी तहसील को एक साथ सेनेटाईज करने पर बधाई तथा धन्यवाद दिया है। मेरा विनम्र निवेदन है कि आज के सेनटाईजेशन प्रोग्राम के असली हिरो कोई और है। वह ट्रक ड्राईवर जो पानीपत तक गया और माल लाया। वो व्यापारी जिसने बिना कोई लालच के अपनी लागत मुल्य पर अपना सारा माल हमको दे दिया। वो मजदूर जो ट्रक के साथ गये माल लोड तथा अन्लोड करने। सरकारी अधिकारी जो जहां ट्रक फंसा उन जगह के अधिकारियों से बात कर उसे आगे बढ़ाया। पंचायत समिति ने सब गांव तथा पंचायतों से संपर्क किया। सारे गांव के सरपंच, ग्राम सेवक तथा अन्य समाज सेवी लोग जिन्होंने ट्रेक्टर का इंतजाम किया तथा छिड़काव किया। गांधी विद्या मंदिर के स्टाफ तथा १० पिंकअप के ड्राईवर जिन्होंने एक दिन में हर गांव तक सामान पहुंचाया। शहर के बहुत समाज सेवी तथा संस्थान। सारे मुनीसिपेलिटी के स्टाफ तथा अधिकारी जन। पुलिस महकमा जिन्होंने हमारे सारे वाहनो को पहुंचाया। ये सब गुमनाम होकर इस पुनीत कार्य में जुड़े। कुछ लोग मेरे से यहां शायद छुट गये है। इन सबकी सामुहिक आहुति से यह यज्ञ सफल हुआ। धन्य है सरदारशहर कि यह धरा जिसमें ऐसे पुन्यशील लोग बसते हैं।
vijaydugar
Comments